Wednesday 23 September 2015

(4.1.5) Rashtriya Dhwaj / National Flag of India

  राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag ) -

 संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा ) का प्रारूप 22 जुलाई, 1947 को  अपनाया। ध्वज में समान अनुपात वाली तीन आड़ी पट्टियां है , जो केसरिया , सफ़ेद व हरे रंग की। सबसे ऊपर केसरिया रंग ( जागृति , शौर्य तथा त्याग का प्रतीक है ) , बीच में सफ़ेद ( सत्य एवं पवित्रता का प्रतीक ) तथा सबसे नीचे हरा ( जीवन एवं समृद्धि का प्रतीक ) है। ध्वज की लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 3: 2 है। सफ़ेद पट्टी के बीच में गहरे नीले रंग का चौबीस तीलियों वाला  चक्र है। यह चक्र धर्म तथा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय ध्वज का उचित प्रयोग व प्रदर्शन एक संहिता द्वारा नियमित होता है।