"astromuhuratas.blogspot.com" is a total HINDI SITE which has the articles on Devotion ,Positive thinking, Inspiration , Spirituality, Awareness,Culture and Knowledge.
Pages
▼
Wednesday, 11 March 2015
(3.1.12) Gayatri Mantra getting wealth, money (in Hindi)
(3.1.12) लक्ष्मी प्राप्ति के लिए- (Gayatri mantra for wealth/ money) (हिंदी में )
आर्थिक स्थिति कमजोर हो, परिवार पालन पोषण के लिए पर्याप्त आय न हो, नौकरी नहीं मिल रही हो अथवा कर्जदारी बढ़ रही हो तो साधक को चाहिए कि वह तीन बार "श्रीं" बीज मंत्र का सम्पुट लगाकर गायत्री मंत्र का जप करे (अर्थात गायत्री मंत्र के पूर्व में और अंत में तीन बार "श्रीं" लगाकर जप करें।) पीतवर्ण लक्षी का प्रतीक मन जाता हैं अतः जप के पूर्व हाथी पर सवार पीताम्बर धारी लक्ष्मी का ध्यान करे। पूजा में आसन यज्ञोपवीत, वस्त्र, पुष्प सभी पीले होने चाहिए। भोजन में भी पीली वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। जप करते समय इस प्रकार ध्यान करें कि गायत्री माता प्रसन्न होकर आपको सफलता का आशीर्वाद दे रही है और धन की वर्षा कर रही है ।