"astromuhurats.blogspot.com" is a total HINDI SITE which has the articles on Devotion ,Positive thinking, Inspiration , Spirituality, Awareness, Culture and Knowledge. This site is run by KRISHNA GOPAL PANDEY.
Pages
▼
Tuesday, 23 September 2025
(4.1.7) What is GEN Z or Generation Z जेन जेड या जेन जी किसे कहते हैं?
What is GEN Z or Generation Z जेन जेड या जेन
जी किसे कहते हैं?
नेपाल में हुए राजनीतिक उथल पुथल ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
इस प्रदर्शन की विशेष बात यह थी कि इसका कोई व्यक्ति विशेष नेतृत्व नहीं कर रहा
था। पूरे प्रदर्शन का नेतृत्व एक उम्र विशेष के युवा ही कर रहे थे। इस युवा वर्ग
के लिए Gen Z शब्दावली का प्रयोग किया गया था। यह “Generation Z” का संक्षिप्त रूप है। जिसे संक्षेप में “GEN Z” या GEN ZEE (जेन जेड या जेन जी) बोला जाता है।
“GEN Z” कोई राजनीतिक सामाजिक या सांस्कृतिक संगठन नहीं है, बल्कि काल खण्ड विशेष में जन्में लोगों की एक पीढ़ी यानि एक Generation के सभी लोगों के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्द हैं।
“जेन जी” किसे कहा जाता है?
अब हम जानेंगे कि “जेन जी” किसे कहा जाता है, तथा इसमें किस
उम्र के लोग शामिल होते है?
“जेनरेशन जेड” या “जनरेशन जी” उन लोगों के समूह को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच में पैदा हुए हैं। इन लोगों को Zoomers के नाम से भी जाना जाता है।
Gen Z की सामान्य विशेषताएं -
यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल
मीडिया के साथ बड़ा हुआ है। यह वह पहली पीढ़ी है जिन्हें जन्म के साथ ही इंटरनेट, स्मार्टफोन आदि की सुविधा मिली हैं।
ये अपनी अलग सोच और आदतों से समाज और अर्थव्यवस्था दोनों पर असर डाल रहे
हैं।
इन्हें Digital Natives भी कहा जाता है
क्योंकि इनका जीवन स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल
मीडिया से जुड़ा हुआ होता है। यही वजह है कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना इनके लिए
बहुत आसान है।
ये वित्तीय सोच वाले होते हैं।
अन्य पीढ़ियों की तुलना में इनमें अधिक विविधता होती है।
ये राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से प्रगतिशील होते हैं।
ये अपनी नौकरी से मिलने वाले उद्देश्य और संतुष्टि को महत्व देते हैं।
ये अपनी रुचि और रुझान के अनुसार ही नौकरी या व्यवसाय करना चाहते हैं।
ये किसी संगठन में काम करते समय ऐसे लाभों और सुविधाओं की तलाश में रहते
हैं जो उन्हें मूल्यवान महसूस कराए।
ये अपनी रचनात्मकता और मल्टीटास्किंग कौशल के लिए जाने जाते हैं।
ये लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़े हुए होते हैं और
ऑनलाइन माध्यमों से नए रुझान बनाते हैं और अपना कल्चर तैयार करते हैं।
ये लोग तकनीक प्रेमी और स्वाभाविक इंटरनेट उपयोगकर्ता होते हैं।
ये बदलाव के प्रति ज्यादा खुले और अपने विचारों में उदार होते हैं।
इनमें धैर्य की कमी होती है और ये शीघ्र क्रोधित हो जाते हैं।
ये परंपराओं और रीति रिवाजों में कम विश्वास रखते हैं।
इनमें से ज्यादातर का झुकाव पश्चिमी सभ्यता की ओर होता है।