"astromuhurats.blogspot.com" is a total HINDI SITE which has the articles on Devotion ,Positive thinking, Inspiration , Spirituality, Awareness, Culture and Knowledge. This site is run by KRISHNA GOPAL PANDEY.
Pages
▼
Saturday, 17 January 2026
(2.3.12) ईश्वर किसकी सहायता करते हैं? प्रेरक कहानी Inspirational Story/ Motivational Story
ईश्वर किन लोगों की सहायता करते हैं? प्रेरक कहानी Inspirational
and motivational story
ईश्वर किसकी सहायता करते हैं?
एक व्यक्ति हनुमानजी का भक्त था। एक बार वह अपनी बैलगाड़ी से कहीं जा रहा
था। उसकी गाड़ी एक दलदल में फंस गई। वह हनुमान-चालीसा का पाठ करने लगा और यह
अपेक्षा करने लगा कि हनुमानजी की कृपा से उसकी बैलगाड़ी दलदल से बाहर निकल आएगी।
संयोग से उसी समय एक पंडित जी वहाँ से गुजर रहे थे। जब उन्होनें यह सब
देखा, तो वे वास्तविकता को समझ गए और उन्होंने उस व्यक्ति को याद दिलाया, "मित्र, हनुमानजी को भी
संजीवनी बूटी का सही स्थान पता नहीं था, इसलिए वे पूरा पहाड़ ही उठा लाए थे। तुम्हें कम से
कम अपनी गाड़ी को धक्का देने का प्रयास तो करना चाहिए।"
उस व्यक्ति ने वैसा ही किया और उसकी इस छोटी सी सहायता से बैलों ने भी जोर
लगाया और गाड़ी को बाहर खींच लिया।
शिक्षा - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि ईश्वर उनकी सहायता करते
हैं, जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं। जो लोग यह सोचते हैं कि ईश्वर उनके लिए सब
कुछ कर देंगे, तो उन्हें जाग जाना चाहिए और कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। उन्हें जान
लेना चाहिए कि ईश्वर की शक्ति, स्वयं की शक्ति की ही पूरक है।