Saturday 11 May 2019

(7.4.1) Vastu tips in general


Vastu Tips in General / घर में कहाँ क्या होना चाहिए 



वायव्य कोण – स्टोर, अथिति कक्ष, कन्या का कक्ष, शौचालय , सेप्टिक टेंक, जल प्रवाह, रसोईघर ( विकल्प के रूप में)
उत्तर – पूजा, पानी , कुआ, अध्ययन कक्ष, मुख्य द्वार, बरामदा, बगीचा, भंडार , सीढियां , जल प्रवाह, तहखाना , धन संग्रह, देव स्थान, नीची भूमि, नीचा मकान,  
ईशान कोण  – पूजा, पानी , कुआ, अध्ययन कक्ष, जल प्रवाह, बगीचा, नीची भूमि, नीचा मकान, 
पूर्व - पानी , कुआ, अध्ययन कक्ष , ऑफिस, मुख्य द्वार, स्नान गृह, जल प्रवाह, बरामदा, तहखाना, बगीचा, नीची भूमि,
अग्नि कोण – रसोईघर, बिजली के उपकरण
दक्षिण – स्टोर, सीढी, भारी सामान, मालिक कक्ष, शयन कक्ष, 
नैरत्य कोण  – स्टोर, सीढी, भारी सामान, मालिक कक्ष, शौचालय  
पश्चिम – स्टोर, भोजन कक्ष, बच्चों का कमरा, सीढियां, शौचालय, शेप्टिक टैंक

Friday 10 May 2019

(6.2.1) Twelve Names of Lord Ganesh for fulfilling Desires


Twelve Names of Lord Ganesh for fulfilling desires गणेश जी के बारह नाम (विघ्न – बाधा दूर करने, विद्या प्राप्ति और कामना पूर्ति हेतु)

निम्नांकित श्लोक का विश्वास तथा निष्ठां के साथ प्रतिदिन एक बार पाठ करो और विश्वास करो कि गणेश जी का आशीर्वाद आपको मिल रहा है और आपकी मनो कामना कि पूर्ति हो रही है. 
सुमुखश्च-एकदंतश्च कपिलो गज कर्णक:
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायक:   
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजानन:
द्वादशैतानि नामानि य:  पठेच्छृ णुयादपि।            
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा। 
संग्रामें संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते।
अर्थ - जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ, विद्यारंभ के समय, विवाह के समय, नगर में अथवा नव निर्मित भवन में प्रवेश करते समय, यात्रा में कहीं बाहर जाते समय, संग्राम के समय, किसी विपत्ति के समय, किसी कार्य को शुरू करते समय, किसी अधिकारी से मिलते समय या अन्य किसी भी शुभ कार्य करते समय यदि श्री गणेश जी के इन बारह नामों का स्मरण करता है तो उसके मार्ग में बाधा नहीं आती है और उसके उद्देश्य की प्राप्ति होती है.
नोट – उपर्युक्त श्लोक का प्रतिदिन एक बार पाठ करो तथा नीचे लिखे बारह नामो का ग्यारह बार पाठ करो और विश्वास करो कि गणेश जी का आशीर्वाद आपको मिल रहा है और आपकी मनो कामना कि पूर्ति हो रही है. 
जो उपर्युक्त श्लोक का पाठ नहीं कर सकें वे गणेश जी के निम्नांकित बारह नामों का ग्यारह बार पाठ करें -
गणेश जी के बारह नाम (विघ्न – बाधा दूर करने, विद्या प्राप्ति और कामना पूर्ति के लिए)
(१) ॐ सुमुखाय नमः (२) एकदन्ताय नमः (३) कपिलाय नमः (४) गजकर्णकाय नमः (५) लम्बोदराय नमः (६) विकटाय नमः (७) विघ्ननाशाय नमः (८ ) विनायकाय नमः  (९) धूम्रकेतवे  नमः (१०) गणाध्यक्षाय नमः  (११) भालचन्द्राय नमः (१२) गजाननाय नमः 
गणेश जी के चित्र को अपने सामने रख कर जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रति दिन भगवान् गणेश जी के इन बारह नामों का ग्यारह बार पाठ करता है –
उसकी कामना पूर्ति होती है, स्मरण शक्ति तीव्र होती है, कल्पना शक्ति बढती है, उसके किसी कार्य में रुकावट नहीं आती है, परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं, उद्देश्य की पूर्ति होती है , कार्य में सफलता मिलती है.