Saturday 17 December 2016

(7.1.10) Kumbh Vivah / Ghat Vivah /कुंभ विवाह / घटविवाह

कुंभ विवाह / घट विवाह  Kmbh Vivah / Ghat Vivah 


Kumbh Vivah kya hota hai? GhatVivah kya hota hai ? कुंभ विवाह क्या होता है / घाट विवाह क्या होता है ?
कुम्भ विवाह का अर्थ है 'घट या घड़े' के साथ विवाह। यदि कन्या की कुंडली में मंगल दोष का परिहार नहीं हो रहा हो या वैधव्य योग हो तो कुम्भ विवाह इस का परिहार है।
Kumbh Vivah Process / Kumbh vivah ki vidhi कुम्भ विवाह या घाट विवाह की विधि 
इस प्रक्रिया  में  कन्या और मिट्टी  से बने हुए घट के बीच प्रतीकात्मक विवाह का आयोजन किया जाता है। कुम्भ विवाह ,एक सामान्य विवाह की तरह ही होता है जिसमें कन्या को विवाह की पौशाक पहनाई जाती है , कन्या के माता  पिता द्वारा कन्या दान किया जाता है, फेरों की रस्म भी निभाई जाती है। पंडित के द्वारा विवाह के मंत्रो का भी उच्चारण किया जाता है।जब सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी  हो जाती है तो घट को तालाब  या नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दिया जाता है।घट विवाह के बाद कन्या का विवाह वास्तविक वर के साथ किया जाता है। 
कुम्भ विवाह, कन्या का प्रथम विवाह माना  जाता है  और घट (कुम्भ ) कन्या के प्रथम पति का प्रतीक होता है। इस कुम्भ विवाह से कन्या की कुंडली में मंगल दोष, मंगल की खराब स्थिति या वैधव्य योग का दोष समाप्त हो जाता है।