Tuesday 25 April 2017

(8.1.22) Akshya Tritiya / Aakha Teej

Akshya Tritiya / Aakha Teej / Importance of  Akshay Tri tiya  अक्षय तृतीया।/ आखा तीज/ अक्षय तृतीया का महत्व 

When is Akshaya ? When is Aakha Teej    अक्षय तृतीया कब है / आखा तीज कब है
वैसाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जाना जाता है।
Importance of  Akshay Tritiya / अक्षय तृतीया का महत्व / अक्षय तृतीया के बारे में महत्वपूर्ण बातें -
1 - हिन्दू पंचाँग के अनुसार  वैसाख माह के शुक्ल पक्ष  की तृतीया ही अक्षय तृतीया कहलाती है।
2 - अक्षय तृतीया के दिन किये गए दान, स्नान, होम तथा जप आदि का अनंत और अक्षय फल होता है।
3 - इसी तिथि को नर - नारायण, परशुराम और हयग्रीव का अवतार हुआ था।
4 - इसी दिन सात युग तथा त्रेता युग  का भी आरम्भ  हुआ था।
5 - बदरीनाथ धाम के कपाट भी इसी तिथि से खुलते हैं।
6 - अक्षय तृतीया पवित्र और महान  फलदायी  तिथि मानी जाती है, इसलिए इस दिन नए वस्त्र धारण करना, आभूषण खरीदना तथा धारण करना, नए वाहन खरीदने, नवीन संस्था की स्थापना, नया  कार्य करना शुभ माना जाता है।
7 - अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त या स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में माना जाता है। विवाह आदि शुभ कार्य इस दिन किये जाते हैं।
8 - वेद व्यासजी ने भगवान् गणेश के साथ इसी दिन महाकाव्य महाभारत लिखना शुरू किया था।
9 - इस दिन व्रत रखना तथा विष्णु सहस्त्र नाम या विष्णु से संबंधित किसी मंत्र या स्तोत्र का जप करना शुभ और कल्याणकारी माना जाता है।
10 - इस दिन लक्ष्मी पूजा करने से सम्पन्नता बढती है।
Related Posts -
(8 ) Vrat, Festivals, Jayantis, days