Saturday, 30 August 2025

(2.3.8) ऊँची सोच Unchi Soch प्रेरणादायक कहानी An inspirational story

ऊँची सोच Unchi Soch प्रेरणादायक कहानी An inspirational story

ऊँची सोच Unchi Soch प्रेरणादायक कहानी An inspirational story 

एक बार एक धनवान व्यक्ति किसी पर्यटन स्थल पर अपनी मंहगी कार के पास खड़ा होकर प्राकृतिक दृश्यों को निहार रहा था. तभी उसका ध्यान एक फटे पुराने वस्त्र पहने हुए गरीब लड़के की तरफ गया जो उसकी (धनवान व्यक्ति) कार को ध्यान पूर्वक देख रहा था. उस लड़के के चहरे पर विशेष प्रकार के भाव आ रहे थे. धनवान व्यक्ति को ऐसा लगा कदाचित वह लड़का उसकी कार में बैठना चाहता है.

गरीब लड़के पर तरस खाकर धनवान व्यक्ति ने कहा, “क्या तुम इस कार में बैठना चाहते हो?“ लड़के के उत्तर की प्रतीक्षा किये बिना ही उसने कार का दरवाजा खोल दिया और लड़के को कार में बैठने का इशारा किया. लड़का भी कार में बैठने के लोभ का संवरण नहीं कर सका और वह कार में बैठ गया. थोड़ी देर तक कार में घुमाने के बाद उसने लड़के को खाने के लिए भी कुछ दिया.

कार से उतरते समय लड़के ने कहा, “ साहब, आपकी कार तो बहुत अच्छी है, यह तो बहुत ही मँहगी होगी.”

धनवान आदमी ने कहा, “हाँ बेटा, यह लाखों रुपये की है.”

लड़के ने जिज्ञासा वश पूछा, “ तब तो इसे खरीदने के लिए आपने बहुत मेहनत की होगी.”

धनवान व्यक्ति ने हँसते हुए कहा,” बच्चे, हर चीज मेहनत से नहीं मिलती. यह कार मेरे भाई ने मुझे उपहार में दी है.”

गरीब लड़के ने कुछ सोचते हुए कहा, “वाह ! आपके भाई कितने अच्छे हैं.”

धनवान आदमी ने कहा कि मुझे मालूम है कि तुम क्या सोच रहे हो ? तुम सोच रहे हो कि कितना अच्छा होता कि तुम्हारे भी कोई ऐसा भाई होता जो इतनी मंहगी कार तुम्हें उपहार के रूप में दे देता.

गरीब लड़के की आँखों में एक विशेष प्रकार की चमक थी. उसने कहा, “नहीं साहब, मैं कार उपहार में लेने की बात नहीं सोच रहा हूँ. मैं तो आपके भाई की तरह बनने की बात सोच रहा हूँ.”  

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा अपनी सोच ऊँची रखनी चाहिए, दूसरों की अपेक्षा से कहीं अधिक ऊँची.