Monday 7 November 2016

(8.8.4) Chaturmaas / Chaturmaas Vrat चातुर्मास / चातुर्मास के नियम

Chaturmaas / Chaturmaas kab Hai?/ Chaturmaas ke Niyam / Chaturmaas me kya karen
चातुर्मास / चातुर्मास के नियम / चातुर्मास में क्या करें / चातुर्मास में क्या दान दें 

When is Chaturmaas (Chaturmaas kab hai?) चातुर्मास कब है 
देव शयनी एका दशी के दिन से चातुर्मास प्रारम्भ हो जाता है। यह अवधि विष्णु भगवान के शयन की है। इस अवधि में भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्नान कराकर श्वेत वस्त्र धारण कराकर शयन कराना चाहिए। उनका दीप , नैवेद्य आदि से पूजन करके स्तुति करनी चाहिए।  भगवान से प्रार्थना करें कि आप चार मास तक मेरे इस चातुर्मास व्रत को निर्विघ्न रखें। देव शयनी एका दशी से देव उठनी एकादशी  तक यह चातुर्मास का व्रत किया जाता है।
What to do during Chaurmaas चातुर्मास में क्या करें Chaturmaas me kya karen :-
1. चातुर्मास के दिनों में भगवान  विष्णु को दही , दूध , घी ,और शहद तथा मिश्री के स्वर स्नान कराना चाहिए तथा धूप , दीप , पुष्प नैवेद्य आदि से पूजा करनी चाहिए।
2. नित्य भोजन के भोग में तुलसी पत्र अर्पित करें।  प्रति दिन संध्या समाय दीप दान करना चाहिए। साथ ही वस्त्र आदि का दान पुण्य भी करना चाहिए।  प्रतिदिन भगवान  का चरणामृत लेना चाहिए।
3. विष्णु भगवान के मंदिर में नित्य प्रति एक सौ आठ बार गायत्री मंत्र या भगवान  विष्णु से सम्बंधित मंत्र का जप करना चाहिए। पुराणों और धर्मशास्त्रों का पठन या श्रवण करना चाहिए।
4. इस समयावधि में भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। और गायत्री मंत्र द्वारा तिल या अन्न से हवन करें। और चातुर्मास की समाप्ति पर तिल या अन्न का दान करें।
What to donate during Chaturmaas चातुर्मास में क्या दान करें Chaturmaas men kya daan karen ?
चातुर्मास में दान पुण्य के कार्यो को विशेष महत्व दिया जाता है। जैसे - उत्तम ध्वनि वाले घंटे का दान , ताम्बे के पात्र का दान , तिल , तेल ,अन्न एवं वस्त्रों  का दान , गौ दान , स्वर्ण दान ,चांदी के पात्र में गुड का दान , शैया दान , शाक या फलों का दान , चांवल , मिर्च हल्दी आदि वस्तुओं का दान अपने सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए। और ब्राह्मण भोजन करना चाहिए।
Related Posts -
(8.8) Detail List of Vrat and festivals