Sunday 25 June 2023

(6.11.8) Ram Gayatri Mantra / Benefits of Ram Gayatri Mantra

 

राम गायत्री मन्त्र / राम गायत्री मन्त्र के लाभ Benefits of Ram Gayatri Mantra

राम गायत्री मन्त्र

भगवान् राम, भगवान् विष्णु के अवतार है. वे नैतिकता, श्रेष्ठ गुण तथा आदर्श के प्रतीक हैं. भगवान् राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. उनकी आराधना – उपासना के लिए कई मन्त्र हैं. राम गायत्री मन्त्र भी उनमें से एक है. यह बहुत ही चमत्कारी मन्त्र है. यह मन्त्र इस प्रकार है –

ॐ दाशरथाये विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो रामः प्रचोदयात्

राम गायत्री मन्त्र जप के लाभ –

जपकर्ता को सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

जीवन की दीर्घकालिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

बाधाएं दूर होने से जपकर्ता को अपने उद्देश्य प्राप्ति में सफलता मिलती है.

भौतिक व आध्यात्मिक सम्पन्नता व सम्पदा प्राप्त होती है.

भगवान् श्री राम की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होते हैं.

विचारों में स्पष्टता और पवित्रता आती है.

सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है.

परिवार में सौम्य वातावरण बना रहता है.

राम गायत्री मन्त्र की जप विधि –

प्रातःकाल दैनिक कार्य से निवृत्त होकर उत्तर या पूर्व की तरफ मुँह करके ऊनी आसन पर बैठ जाएँ. भगवान् राम का चित्र अपने सामने रखें. अपनी आँखें बंद करके भगवान् राम का ध्यान करें. ध्यान इस प्रकार है –

भगवान् राम जिन्होनें धनुष – बाण धारण किये हुए हैं, बद्ध पद्मासन से विराजमान हैं, पीताम्बर पहने हुए हैं, जिनके प्रसन्न नयन नूतन कमलदल से स्पर्धा करते वाम भाग में विराजमान श्री सीता जी के मुख कमल से मिले हुए हैं, उन आजानुबाहु, मेघश्याम, नाना - नाना प्रकार के अलंकारों से विभूषित तथा विशाल जटाजूटधारी श्री रामचन्द्रजी का ध्यान करें.

ध्यान के बाद प्रतिदिन इस राम गायत्री मन्त्र का एक माला या एक से अधिक माला का जप करें. मन्त्र इस प्रकार है -

ॐ दाशरथाये विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो रामः प्रचोदयात्

मन्त्र जप के बाद आँखें बन्द करके मन ही मन भावना करें कि आपको भगवान् राम की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त हो रहे हैं, आपको भौतिक और आध्यात्मिक सम्पदा प्राप्त हो रही है, जिससे आपका जीवन उमंग, उल्लास और उत्साह से भरता जा रहा है.