Thursday 12 March 2015

(3.1.15) Gayatri Mantra for success in Govt. work

 राजकीय कार्यों में सफलता के लिए-( Gayatri mantra For success in govt. work)

नौकरी के लिए किसी अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना हो, कोई आवश्यक आवेदनपत्र स्वयं देना हो, कोई मुक़दमा या किसी प्रकार का कोई कार्य हो तो इस प्रकार साधना करनी चाहिए:-
इस तरह के कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वर योग का प्रयोग किया जाता हैं। पहले यह देखना चाहिए कि बायाँ या दायाँ कौनसा स्वर चल रहा है। बायाँ स्वर चलने पर हरित वर्ण ज्योति का ध्यान करें, दाहिना स्वर चलने पर पीत वर्ण प्रकाश का ध्यान करें और सप्त व्याहृतियाँ (ॐ भू: भुवः स्वः तपः जनः महः सत्यम) सहित मानसिक रूप से गायत्री मंत्र का कम से कम बारह बार जप करें। जप करते समय उसी हाथ के अंगूठे के नाखून पर दृष्टि बनी रहे जो स्वर चल रहा है। इस प्रकार कार्यालय में प्रविष्ट हो और भावना  करें कि वह अधिकारी हमारी इच्छा के अनुरूप हमसे वार्तालाप कर रहा है। जब तक कार्यालय में रहे इसी प्रकार का मानसिक जप व भावना करते रहना चाहिए। यह साधना प्रतिकूल विचारों को अनुकूल बना देती है।
 ॐ भूर्भुव: स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात !!