Sunday 3 September 2023

(6.7.6) लक्ष्मी गायत्री मन्त्र / लक्ष्मी गायत्री मंत्र के लाभ Benefits of Lakshmi Gayatri Mantra

 लक्ष्मी गायत्री मन्त्र / लक्ष्मी गायत्री मंत्र के लाभ Benefits of Lakshmi Gayatri Mantra

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र Lakshmi Gayatri Mantra

देवी लक्ष्मी धन, समृद्धि, सम्पदा और शौभाग्य की देवी है. यह अपने भक्तों को सभी प्रकार की सम्पदा प्रदान करती है. देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताये गए हैं. लक्ष्मी गायत्री मन्त्र का जप करना भी उन उपायों में से एक उपाय है.

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र के जप करने के लाभ इस प्रकार हैं –

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र का निष्ठा और विश्वास के साथ जप करने से जप कर्ता को देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

जपकर्ता का भाग्योदय होता है.

आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त होती है.

व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है.

व्यापार में घाटे की स्थिति नहीं आती है.

मनोकामना पूर्ण होती है.

ऋणी को ऋण से मुक्ति मिलती है.

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र के जप करने की विधि –

देवी लक्ष्मी का चित्र अपने सामने रखें. पूर्व या उत्तर की तरफ मुँह करके ऊन के आसन पर बैठ जाएँ. फिर देवी लक्ष्मी का ध्यान करे.

ध्यान इस प्रकार है –

भगवती लक्ष्मी कमल के आसन पर विराजमान हैं, कमल की पंखुड़ियों के समान जिनके सुन्दर नैत्र हैं. जिनकी विस्तृत कमर और गहरे आवर्त वाली नाभि है, जो सुन्दर वस्त्र के उत्तरीय से सुशोभित हैं, जो मणि जड़ित दिव्य स्वर्ण कलशों के द्वारा स्नान किये हुए हैं, जो भगवान् विष्णु को बहुत प्रिय है, वे कमलहस्ता सदा सभी मंगलों के सहित मेरे घर में निवास करें.    

ध्यान के बाद लक्ष्मी गायत्री मन्त्र का श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रतिदिन सुविधा अनुसार पाँच, तीन या एक माला का जप करें. जप करने के बाद भावना करें कि देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा वृष्टि हो रही है और आप भौतिक और आध्यात्मिक रूप से सम्पन्न हो रहे हैं. आपकी मनोकामना पूर्ण हो रही है.

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र इस प्रकार है -

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु प्रियायै धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्