Thursday 8 October 2015

(2.3.3) Teen Prashna (Three Questions)

 तीन प्रश्न 

एक बार एक महत्वाकांक्षी राजा था।वह किसी भी कार्य में असफल नहीं होना चाहता था। इस के लिए वह तीन बातें जानना चाहता था -
 1.किसी कार्य को करने का सही समय कौनसा है?
 2 .सही व्यक्ति कौनसा है जिस की बातें उसे माननी चाहिए और किस व्यक्ति की अवहेलना करनी चाहिए?
3. वह महत्वपूर्ण कार्य कौनसा  है, जिसे उसे करना चाहिए?
राजा इन प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु एक प्रसिद्ध सन्यासी के पास गया।सन्यासी ने उसके प्रश्नों के उत्तर निम्नानुसार दिए - 
1. वर्तमान समय ही सबसे महत्वपूर्ण समय है क्योंकि केवल यही समय होता है जब हममें किसी कार्य को करने की शक्ति होती है। 
2. सबसे महत्व पूर्ण व्यक्ति वह है जो इस समय हमारे साथ है। 
3. सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, उस व्यक्ति की भलाई करना जो इस समय हमारे साथ है क्योंकि ईश्वर ने हमें दूसरों की भलाई करने के लिए ही इस धरती पर भेजा  है। 
============