Thursday 8 October 2015

(2.3.6) Gyani Vyakti (Wisest Person)

सबसे ज्ञानी व्यक्ति 

यूनान के डेल्फी में एक देवी  भविष्यवाणियां करने के लिए विख्यात थी।एक दिन किसी ने उसे पूछा,"इस समय यूनान में सबसे ज्ञानी व्यक्ति कौन है ?"
देवी ने कहा ,"सुकरात।"
यह सुनकर कुछ लोग सुकरात के पास गए और बोले,"देवी ने घोषणा की है कि तुम इस समय यूनान में सबसे बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति हो।"
सुकरात के कहा ,"यह गलत है।मैं विद्वान या ज्ञानी  नहीं हूँ, मै तो अज्ञानी हूँ, वैसे  ज्ञान प्राप्त की मेरी इच्छा अवश्य है।"
यह सुनकर लोग फिर देवी के पास गए और बोले,"आप ने तो सुकरात को यूनान का सबसे बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति बताया था।लेकिन वह तो इन्कार करता है और कहता है कि वह तो अज्ञानी है।"
देवी ने कहा,"बस,इसी लिए तो वह सबसे बड़ा बुद्धिमानी और ज्ञानी है, क्योंकि  विद्वान और ज्ञानी  होते हुए भी उसे अपने ज्ञान का अहंकार नहीं है।"
शिक्षा :- विद्वान और ज्ञानी  व्यक्ति को कभी भी अपने ज्ञान का अहंकार नहीं होता है।