Friday 14 July 2023

(6.11.15) नजर उतारने हेतु रामचरितमानस की चौपाई Najar Utarane ke Liye Ramcharitmanas Chaupai

 

नजर उतारने हेतु रामचरितमानस की चौपाई Najar Utarane ke Liye Ramcharitmanas Chaupai

नजर उतारनेके लिए रामचरितमानस की चौपाई

तुलसीदासजी द्वारा रचित रामचरितमानस की चौपाइयाँ और दोहे सिद्ध मन्त्रों की तरह ही काम करते हैं. ऐसी ही एक चौपाई है –

स्याम गौर सुंदर दोउ जोरी, निरखहिं छबि जननीं तृन तोरी.

यदि किसी बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गयी हो और जिसके कारण उस बच्चे के स्वाथ्य पर बुरा असर पड़ रहा हो तो, रामचरितमानस की इस चौपाई से बुरी नजर के प्रभाव से बचा जा सकता है.

इसके लिए किसी साफ़ बर्तन में थोडा पानी लेलें. इस बर्तन को अपने सामने रखें और इस चौपाई का 108 बार पाठ करें. ऐसा करने से यह जल अभिमन्त्रित हो जायेगा. इस अभिमन्त्रित जल को उस बच्चे को पिला दे. इस अभिमन्त्रित जल के प्रभाव से बच्चे को लगी बुरी नजर का असर समाप्त हो जायेगा. 

या उस बच्चे को अपने सामने बैठा कर भगवान् राम का ध्यान करें और इस चौपाई को ग्यारह या इक्कीस बार बोलें और भावना करें कि इस चौपाई के प्रभाव से उस बच्चे को लगी बुरी नजर का बुरा प्रभाव समाप्त हो जायेगा और बच्चा फिर से स्वस्थ हो जायेगा.

इसी प्रकार यदि बुरी नजर के कारण आपके व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हो तो भी इस चौपाई का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए इकतालीस दिन तक इस चौपाई का प्रतिदिन 108 बार पाठ करें और पाठ समाप्ति के बाद भावना करें कि आपके व्यवसाय पर बुरी नजर के कारण पड़ा बुरा प्रभाव समाप्त हो रहा है और आपका व्यवसाय फिर से गति पकड़ रहा है.  

चौपाई एक बार फिर सुने –

स्याम गौर सुंदर दोउ जोरी, निरखहिं छबि जननीं तृन तोरी.