Thursday 20 July 2023

(6.5.3) भगवान् विष्णु के बारह नाम Bhagwaan Vishnu Ke Baarah Naam

 

भगवान् विष्णु के बारह नाम Bhagwaan Vishnu Ke Baarah Naam  

विष्णु के बारह नाम और उनका महत्व

 धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान् ब्रह्मा, विष्णु और महेश अर्थात शिव को त्रिदेव माना जाता है. इन त्रिदेवों में से भगवान् ब्रह्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता, भगवान् विष्णु को पालनकर्ता और भगवान् शिव को संहारकर्ता के रूप में जाना जाता है. भगवान् विष्णु के कई नाम हैं. सभी का अपना - अपना महत्व है. परन्तु ये 12 नाम ऐसे हैं जिनका प्रतिदिन जप करने से –

सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन सुखमय हो जाता है.

देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है जिससे सम्पन्नता व समृद्धि प्राप्त होती है

शत्रु भय से छुटकारा मिलता है. मन में नवीन उत्साह का संचार होता है

मनोकामना पूरी होती है और यश प्राप्ति होती है

भगवान् विष्णु के प्रमुख बारह नाम इस प्रकार हैं – 

अच्युत, अनन्त, दामोदर, केशव, नारायण, श्रीधर, गोविन्द, माधव, हृषिकेश, त्रिविक्रम, पद्मनाभ, मधुसूदन |