Thursday 15 September 2016

(7.2.3) Hidhu marriage dates / हिन्दू विवाह मुहूर्त

Hindu Vivah Muhurat / Hindu Marriage dates / Vivah dates / wedding dates /हिन्दू विवाह मुहूर्त / शादी का मुहूर्त 

(For English translation click here) 
हिन्दू  मान्यता के अनुसार विवाह संस्कार व्यक्ति के सोलह संस्कारों में से एक है।  वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए विवाह का सही समय पर मुहूर्त के अनुसार सम्पन्न होना चाहिए। विवाह के मुहूर्त के लिए निम्नांकित बातों/घटकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए -
> त्रिबल शुद्धि - कन्या के  गुरु बल, वर के  सूर्य बल तथा दोनों के चंद्र बल पर विचार करना चाहिए।
> तिथि - शुक्ल पक्ष की 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,15
कृष्ण पक्ष की 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12
> वार - सभी वार ग्राह्य हैं।
> नक्षत्र - अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा,माघ, तीनों उत्तरा, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, श्रवण, धनिष्ठा, रेवती।
> समय शुद्धि  (विवाह मुहूर्त में अशुद्ध काल ) निम्नांकित अशुद्ध कालांश को टाला जाता है - धनु मल मास, मीन मल मास ,अधिक मास, सिंहस्थ गुरु, गुरु तथा शुक्र का अस्त कालांश, श्राद्ध पक्ष, होलाष्टक, देव शयन कालांश।> विवाह मुहूर्त के दिन, दिनांक, समय के लिए यहाँ क्लिक करें